• last year
हिण्डौनसिटी. शारदीय नवरात्र स्थापना से शुरू हुए त्योहारी सीजन को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं। दशहरा व धनतेरस पर वाहनों की होने वाली बम्पर खरीदारी के लिए कारों के शो रूम सजने लगे हैं। लोगों द्वारा रंग और मॉडल की पसंद की बुक कराई कारों की कम्पनियों से आपूर्ति होने से शोरूम फुल हो गए हैं। जिले में चार प्रमुख कम्पनियों के 10 शो रूमों पर कारों की बुकिंग 150 के पार पहुंच गई है।

Category

🗞
News

Recommended