इंडिया-आसियान सम्मेलन में पीएम मोदी ने युवाओं के विकास की रखी बात

  • 6 hours ago
लाओस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 10 अक्टूबर को वियनतियाने में आयोजित भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और वैश्विक दक्षिण के सदस्य हैं। दुनिया में तेजी से बढ़ते क्षेत्र का हिस्सा हैं। हम शांतिप्रिय देश हैं जो एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हैं और हम अपने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। संघर्षों और तनावों से जूझ रही दुनिया में भारत और आसियान के बीच दोस्ती, समन्वय, संवाद और सहयोग महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बैठक भारत-आसियान साझेदारी में नए आयाम जोड़ेगी। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


#Vientiane #pmmodi #india #asean #narendramodi #summit #aseansummit #phamminhchinh #sonexaysiphandone #ians #loas #aseancountry

Category

🗞
News

Recommended