• last month
नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल की पहल पर दुर्गा अष्टमी पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नंदेश्वर महादेव मंदिर भोंपो का बाड़ा पर अस्थायी कुंड बनाया गया।

पार्षद तुनवाल ने बताया कुंड में वार्ड के क्षेत्रीय भक्तों ने दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। नवरात्र की 9 दिन मां की पूजा अर्चना की पूजन सामग्री आदि को भी कुंड में विसर्जित किया। दुर्गा माता प्रतिमा विसर्जन में किशन खंडेलवाल,गौरव सैनी,मोहित भाटी,मोहित जादम,कार्तिक,सचिन सैनी,आलोक खंडेलवाल,विशाल भाटी आदि का सहयोग रहा।

Category

🗞
News

Recommended