• 4 hours ago
बाड़मेर-बालोतरा जिले में सोमवार को बेमौसम की बारिश व ओले गिरने से खेतों में पड़ी खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है। बाड़मेर, बालोतरा सहित बायतु, हीरा की ढाणी, समदड़ी, सिवाना क्षेत्र में बारिश हुई। पक्की फसलों पर आई कयामत से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। सवाऊपदमसिंह क्षेत्र में मौसम ने सोमवार दोपहर को फिर से काफी दिनों बाद करवट ली। भारी तूफ़ान के साथ तेज़ बारिश ने भयंकर तबाही मचाई। कानोड़, मेघवालों की बस्ती, पूनियों का तला, सवाऊ सहित अन्य गांवों में तूफानी बारिश व ओले गिरे ,जिससे अधिकतर फसलें खराब हो गई काटकर रखी गई फसलें बर्बाद हो गई। हवा इतनी तेज थी कि बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए। इसके साथ ही कई घरों में लगे टिनशेड हवा में उड़ गए। देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों में तूफान और बारिश का दौर जारी रहा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Sound of crickets and wind.
00:10Sound of crickets and wind.
00:20Sound of wind.
00:30Sound of wind.
00:40Sound of wind.
00:50Sound of wind.
01:00Sound of wind.
01:10Sound of wind.
01:20Sound of wind.
01:30Sound of wind.

Recommended