• 2 months ago
जोधपुर. राजस्थानी भाषा में हंसी और ठहाकों के बीच जब नाटक का मंचन शुरू हुआ तो आर्ट गैलरी में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे। रम्मत संस्थान की ओर से जयनारायण व्यास स्मृति भवन स्थित आर्ट गैलरी में राजस्थानी नाटक गवाड़ी के मंचन के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। डॉ. अर्जुन देव चारण लिखित गवाड़ी नाटक का मंचन सोमवार को आशीष देव चारण के निर्देशन में किया गया। ग्रामीण परिवेश से रू-ब-रू करवाते नाटक के मंचन में कलाकारों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। नाटक चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जो आपस में खेल खेलने के साथ अपने दैनिक जीवन में आस-पास होने वाली सत्य घटनाओं पर काल्पनिक ताना बाना बुनने लगते हैं। जैसे-जैसे नाटक की कहानी आगे बढ़ती है चारों दोस्तों में एक-एक दोस्त वैचारिक मतभेद से अलग होते जाते हैं और अंत में सिर्फ एक व्यक्ति रह जाता है। वास्तविकता में अंत में एक व्यक्ति नही एक व्यक्तिगत रह जाता है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00No, no, no, no, no, no.

Recommended