झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव (Assembly Election)में मुख्यमंत्री (CM)हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने बरहेट (Barhet)सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जो हलफनामा (शपथ पत्र) दाखिल किया है, ..., उसके मुताबिक उनकी उम्र 5 साल के अंतराल में ही 7 साल बढ़ गई है.2019 में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नामांकन पत्र में उनकी उम्र 42 साल बताई गई थी, लेकिन इस साल नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई है. अब हेमंत सोरेन(Hemant Soren) की उम्र पर विवाद हो गया है और इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर JMM नेता महुआ माजी(Mahua Maji) का कहना है कि बीजेपी (BJP)फालतू के मुद्दे उठाकर ध्यान भटनकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमारी ही जीत होगी...और राज्य में हमारी ही सरकार बनेगी। वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर(Mithilesh Thakur) ने इसे पूरी तरह से झूठा बताया...हेमंत सोरेन के उम्र विवाद पर JMM नेता मनोज पांडे (Manoj Pandey)ने कहा कि हमने कुछ भी नहीं छुपाया है..सबकुछ पारदर्शी है। उन्होंने आरोप कि बीजेपी(BJP) के लोग हमारी सफलता से अपसेट हो चुके हैं ,इसीलिए इस तरह की बातें उठाई जा र ही हैं...
#bjp #jmm #hemantsoren #electioncommissionofindia #jharkhandelections
~HT.178~CO.360~ED.104~GR.122~
#bjp #jmm #hemantsoren #electioncommissionofindia #jharkhandelections
~HT.178~CO.360~ED.104~GR.122~
Category
🗞
News