हिण्डौनसिटी. मां भगवती जागरण सेवा समिति की ओर से बुधवार शाम को देवी मां की चुनरी यात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजे साथ लाल पताकाएं थामे महिलाओं के 61 मीटर लम्बी चुनरी को थाम का निकलने से माहौल भक्तिमय हो गया। समिति की ओर से शाम को एक मेरिज गार्डन में झांकी सजा कर छप्पन भोग लगाया। वहीं रात में जगराता हुआ।
Category
🗞
News