• 5 days ago
अकोला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अकोला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 तक ये दस वर्ष महाराष्ट्र ने बीजेपी को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह है महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, महाराष्ट्र के लोगों की राजनीतिक समझ और महाराष्ट्र के लोगों की दूरदृष्टि इसलिए महाराष्ट्र की सेवा का मेरे लिए सुख ही कुछ अलग है। अभी केंद्र में हमारी सरकार को पांच महीने ही हुए हैं। इन पांच महीनों में लाखों करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के लिए शुरू किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी हैं। मैंने अभी कुछ समय पहले जिस वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी है अकेले उसकी लागत ही करीब करीब 80 हजार करोड़ रुपए है और महाराष्ट्र का ये पोर्ट हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पोर्ट बनने वाला है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #akola #maharashtraassemblyelection #modielectionrally

Category

🗞
News
Transcript
00:00Friends, from 2014 to 2024, these 10 years, Maharashtra has continuously opened its heart to the BJP and blessed them.
00:21There is a reason for Maharashtra's trust in the BJP.
00:29The reason for this is Maharashtra's patriotism.
00:38And Maharashtra's people's political society and Maharashtra's people's foresight.
01:00Therefore, Maharashtra's service to me is something else entirely.
01:12It has only been 5 months since our government came to power.
01:23In these 5 months, schemes worth lakhs and crores of rupees have been initiated.
01:32A large number of Maharashtra-related infrastructure projects have been initiated.
01:42Just a short while ago, the Wadhwan Port Aadhaar District that I have set up, alone has a cost of about Rs. 80,000 crores.
02:03And this port that is going to be built in Maharashtra, is going to be the largest port in India.

Recommended