• last year
राजस्थान के पुष्कर मेले (Pushkar Mela) में मूंछ प्रतियोगिता(Moustache competition) का आयोजन किया। इसमें बड़ी तादाद में प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। आपको बता दें कि पुष्कर मेला 9 नवंबर से हुआ जो 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं..इनमें ये मूंछ प्रतियोगिता (Moustache competition)भी प्रमुख है। पुष्कर मेला (Pushkar Mela) ना सिर्फ राजस्थान (Rajasthan)बल्कि पूरे भारत के सबसे बड़े और खास मेलों में से एक माना जाता है।आपको बता दें कि राजस्थान में मूंछें मर्दानगी का प्रतीक मानी जाती हैं, और पुष्कर मेला (Pushkar Mela) इस परंपरा को बढ़ावा देने का एक अच्छा मौका देता है। इसीलिए पुष्कर मेले (Pushkar Mela)में हर साल लंबी मूंछ प्रतियोगिता होती है, इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं..विदेशी टूरिस्ट भी इस प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाते हैं ।

#Moustachecompetition#Moustachecompetitioninpushkar#Rajasthan
#Ajmer#Tourism#India


~HT.97~ED.276~GR.125~

Category

🗞
News

Recommended