• last year
Jharkhand Election 2024 :झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Election) के लिए पहले फेज का चुनाव हो चुका है. बीते दिन झारखंड विधानसभा चुनाव में 43 सीटों पर हुई वोटिंग में तकरीबन 66 फीसदी मतदान हुए. इनमें से तकरीबन 10 सीट ऐसे रहे जहां 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग बीते रात 11 बजकर 30 मिनट तक 66.37 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक 950 बूथों पर मतदान समाप्त हो चुके थे. वहीं बाकी के मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे मतदान समाप्त हुए.


#jharkhandelection2024 #JharkhandElectionVoting jharkhandphase1voting #jharkhanassemblydelection2024 #livejharkhandelection2024 #jharkhandelectionfirstphasevoting #hemantsoren #jharkhandelectionphase1 #jharkhandvotinglive #jharkhandchunav2024
~PR.87~ED.276~GR.122~HT.334~

Category

🗞
News

Recommended