Hezbollah Attack on Netanyahu House: शनिवार को इजरायली (Israel) प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) के घर पर हिजबुल्लाह (Hezbollah) द्वारा हमला किया गया. इस दौरान दो रॉकेट कैसरा में उनके घर के पास गिरे. देश की सुरक्षा एजेंसी ने घटना को गंभीर बताया है। यह हमला शुक्रवार को हुआ, जब हिजबुल्लाह ने लेबनान (lebanon) से इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे। दोनों रॉकेट नेतन्याहू के घर के बगीचे में गिरे, हालांकि इस हमले में कोई नुकसान की खबर नहीं है। इजरायल की सेना ने घटना के बाद तुरंत इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी और हमले की जांच शुरू कर दी है।
#israel #hezbollah #benjaminnetanyahu #attackonnetanyahuhouse
#israel #hezbollah #benjaminnetanyahu #attackonnetanyahuhouse
Category
🗞
News