हिण्डौनसिटी. संविधान दिवस पर जिला मुयालय से तहसील स्तर तक अनेक कार्यक्रम हुए। जिनमें संविधान में निहित खूबियों से लोगों को अवगत कराया। लेकिन उपखंड मुयालय से 10 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में श्रीमहावीरजी-गंगापुरसिटी चौराहे पर स्थापित संविधान की प्रस्तावना का स्मारक अनदेखा रहा। जर्जरहाल स्मारक की मरमत और रंगाइ-पुताई कर सारसंभाल की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
Category
🗞
News