• 2 days ago
वीडियो जानकारी: 23.03.24, वेदांत संहिता, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:
मासिक धर्म में स्त्रियाँ शुद्ध नहीं होती हैं और अगर वो स्त्रियाँ अशुद्ध होती है तो जो बच्चे पैदा होते हैं वो उसी रक्स्त्राव से होते हैं तो हम सभी अभी अशुद्ध होते हैं, दूसरी बात उन्होंने यह कही कि जब द्रौपदी जी को भरी सभा में लेकर आया गया था तब वो राजस्वला थी और अगर वो अशुद्ध होती तो कृष्ण जी उनकी सहायता न करते।

~ क्या पीरियड्स में औरतें अशुद्ध हो जाती हैं?
~ क्या औरतों को पीरिरिड्स में घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए?
~ क्या औरतों के मासिक धर्म में - शास्त्रों के अनुसार उन्हें चांडालिनी, ब्रह्मघातिनी, रजस्वला कहा जाता है?
~ क्या शास्त्रों के अनुसार जब मासिक धर्म चल रहा होता है तो स्त्री को मंदिर नहीं जाना चाहिए?
~ शास्त्रों के अनुसार क्या स्त्रियों का मासिक धर्म में कोई भी काम करना वर्जित या अशुभ है?
~ महिलाएँ क्यों अपने पीरियड्स में स्पोर्ट्स नहीं खेल सकती हैं?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

Category

📚
Learning

Recommended