• 2 days ago
संभल(Sambhal) जाने के दौरान कांग्रेस डेलिगेशन को रोके जाने पर संभल (Sambhal)के सांसद जिला उर रहमान ( Zia Ur Rehman Barq)ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके लिए योगी सरकार पर निशाना साधा। साथ ही समाजवादी पार्टी (SP)के सांसद जिया उर रहमान (Zia Ur Rehman Barq)ने ने कहा कि वो इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर के साथ संसद में भी उठाएंगे। संभल सांसद ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों का दुख बांटना चाहते हैं लेकिन सरकार हमें वहां जाने से रोक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझ सरकार अपनी साजिश और नाकामी को छुपाने की कोशिश कर रही है। सपा सांसद जिया उर रहमान (Zia Ur Rehman Barq) ने बताया कि समाजवादी पार्टी (SP)पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देगी। उन्होंने सरकार से भी उचित मुआवजा देने की मांग की।उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस तरह से देश का माहौल खराब करना चाहते हैं।

#sambhal #uppolice #congress #masjidnews #ajayrai #akhileshyadav #sambhalshahimasjid #sambhalprotestersvideo #sambhalviolencevideo #shahimasjidsurvey #sambhalmuslims #sambhalpolice #cmyogi #harihartemple
~CO.360~ED.107~HT.336~

Category

🗞
News

Recommended