• last year
Become BJP member,wear BJP scarf & get license to do corruption, is ongoing practice blame Congress MP Shaktisinh Gohil
BJP का सदस्य बन जाओ, फिर लूट और भ्रष्टाचार का लाइसेंस ले लो। BJP के एक नेता ने कंपनी बनाकर एक स्कीम चलाई कि पैसा दो और दो साल में दोगुने पैसे ले जाओ। किसान, गरीब, पेंशन पाने वाले उसकी बातों में आ गए और उन सभी ने उसकी स्कीम में 6,000 करोड़ रुपए लगा दिए। आम जनता के 6,000 करोड़ रुपए लेकर BJP का वो नेता गायब हो गया।
मैंने सारे सबूतों के साथ आपको बताया था कि NEET पेपरलीक का Epicentre गुजरात है। इस मामले में पकड़ा जाने वाला व्यक्ति BJP का नेता था।
इसके साथ ही सूरत में जिसके यहां से ड्रग्स निकली थी, वो भी BJP का नेता निकला। वहीं ड्रग्स की सप्लाई करने वाला भी BJP से जुड़ा था।

साफ है कि धोखाधड़ी और ठगी करने वाले BJP से ही जुड़े होते हैं।
ये भूपेंद्र झाला है। BJP की टोपी और पट्टा पहनकर, जनता को 6 हजार करोड़ की टोपी पहनाकर.. ये गायब है। गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, BJP के प्रदेश अध्यक्ष आदि सभी के साथ इसकी तस्वीरें हैं। इसने एक इवेंट किया, जिसमें BJP के बड़े-बड़े नेता अतिथि बनकर आए। मुख्यमंत्री से लेकर सांसद और केन्द्रीय मंत्री जिसके फंक्शन में गेस्ट बनकर जाएं, कोई भी आम इंसान उसे फ्रॉड नहीं समझेगा। नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त कहते थे, एक भी चोर को बाहर नहीं रहने दूंगा। देश की जनता ने सोचा कि सब को जेल में डालेंगे। लेकिन उनके कहने का मतलब था- एक भी चोर, एक भी भ्रष्टाचारी को बाहर नहीं रहने दूंगा, सबको BJP में शामिल कर लूंगा।

हम मांग करते हैं-
* इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए CBI जांच हो।
* BJP इस मामले में जवाब दे कि उनके बड़े नेताओं का इसके साथ क्या रिश्ता है?
* क्या IB ने आपको नहीं बताया था कि इस व्यक्ति ने लोगों के साथ 6,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है?

Category

🗞
News

Recommended