• last year
किसानों के दिल्ली चलो 'Delhi Chalo'मार्च (March)को लेकर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)का बड़ा बयान सामने आया है। किसान नेता( Farmer leader) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि ब समाधान दिल्ली से होना है तो फिर किसान और कहां जाएं...उन्होंने कहा कि...किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलन चल रहा है। राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) का कहना है कि जिन किसानों की जमीन गई है..उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए..साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का काम रोकना है..लेकिन फिर भी किसान चलते रहेंगे..वहीं संभल हिंसा पर भी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बयान दिया..उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को संभल जाने देना चाहिए...ताकि प्रतिनिधिमंडल की पीड़़ित परिवारों से मुलाकात हो सके...।

#kisanandolan #Farmersprotest #Delhipolice #farmersprotestlive#RakeshTikait
~CO.360~ED.107~HT.336~

Category

🗞
News

Recommended