• yesterday
लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी है....विपक्ष जहां अडानी और संभल जैसे मुद्दे उठा रहा है..वहीं सत्ता पक्ष के सांसद जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर हैं..इस सबके चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है... इस पर बीजेपी सांसद (BJP MP)संबित पात्रा( Sambit Patra)ने विपक्ष पर संसद को नहीं चलने देने का आरोप लगाया है...संबित पात्रा ( Sambit Patra) ने कहा कि मुझे लगता है कि वे लोग लोकतंत्र को समझने में गलत हैं।संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष के नेता का व्यवहार ऐसा नहीं होता। उन्होंने पूछा कि ..क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi)अभी भी INDI गठबंधन पर कायम हैं या वे INDI गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता में नहीं हैं?..वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद (Congress MP) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने कहा कि .हम रोज कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो(सरकार) चर्चा नहीं चाहते। किसी ना किसी बहाने वो सदन की कार्यवाही स्थगित करा रहे हैं..." वहीं इस पर कांग्रेस सांसद(Congress MP) गौरव गोगाई (Gaurav Gogoi)ने सत्ता पक्ष पर पलटवार किया है।...उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हम देख रहे हैं कि सत्ता पक्ष के सदस्यों के कारनामों के कारण सदन नहीं चल रहा है..

#parliamentsession #18thloksabhasession #WinterSession2024 #parliamentsession #WinterSession2024 #18thloksabhasession #priyankagandhi

Also Read

इसी संसद सत्र में पेश हो सकता है One Nation, One Election Bill, केंद्र सरकार ने की पूरी तैयारी :: https://hindi.oneindia.com/news/india/one-nation-one-election-bill-may-be-presented-in-this-parliament-session-1173471.html

गुस्से में गडकरी, संसद में क्यों कहा 'बुल्डोजर के नीचे डलवा दूंगा'? :: https://hindi.oneindia.com/news/india/nitin-gadkari-open-warning-to-corrupt-contractor-will-crush-you-under-buldozer-1170843.html

Parliament Session: 'रंगीन कपड़ों में घूम रहे हैं', संसद में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर रिजिजू ने कसा तंज :: https://hindi.oneindia.com/news/india/running-around-in-colourful-clothes-kiren-rijiju-on-oppositions-parliament-protest-hindi-011-1170239.html

Category

🗞
News

Recommended