• 2 days ago
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर बाघ परियोजना में मौजूद पर्यटन सत्र पीक पर चल रहा है। पूर्व में राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम के चलते रणथम्भौर में करंट ऑनलाइन बुकिंग को सात से 12 दिसम्बर तक बंद कर दिया गया था। समिट के पूरा होने के बाद 13 दिसम्बर से एक बार फिर करंट ऑनलाइन बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। इससे पर्यटकों में भी उत्साह नजर आ रहा है और एक बार फिर से बड़ी संख्या में पर्यटक पार्क भ्रमण के लिए रणथम्भौर आ रहे है।
अवकाश के कारण रही अधिक भीड़
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण रणथम्भौर में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक अधिक रही। आवासन मण्डल रोड स्थित वन विभाग की बुकिंग विण्डो पर पर्यटक बोर्डिंग पास व टिकट कराते नजर आए। वन विभाग से जानकारी के अनुसार रविवार को नेशनल टाइगर कन्वर्जेशन अर्थोरिटी(एनटीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित 140 वाहनों को प्रति पारी पार्क भ्रमण पर भेजा गया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब तीन हजार से अधिक पर्यटको ने पार्क भ्रमण किया।
पूर्व में रिजर्व कर दिए थे अधिक वाहन
पूर्व में सात से 12 दिसम्बर तक राइजिंग राजस्थान समिट के चलते उद्योगपतियों और निवेशकों को पार्क भ्रमण कराने के लिए रणथम्भौर सहित अलवर के सरिस्का व जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में सात से 12 दिसम्बर तक करंट ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया था। 50 से अधिक वाहनों को वीआईपी निवेशकों के लिए रिजर्व कर दिया गया था।

इनका कहना है
अवकाश का दिन होने के कारण पर्यटकों की आवक अधिक थी। विभाग की ओर से अधिक से अधिक पर्यटकों को गाइडलाइन के अनुसार पार्क भ्रमण कराने के लिए कैंटरो का उपयोग किया गया।
प्रमोद कुमार धाकड़, उपवनसंरक्षक(पर्यटन)रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00wow
00:14doing yoga morning

Recommended