• 2 hours ago
हिण्डौनसिटी. एक सप्ताह से अधिक 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे टिक ने के बाद दो दिन से पारे में उछाल से कड़ाके की ठंड के तेवर कुछ हल्का गए है। न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री के पार पहुंचने से सर्दी के मिजाज में आई तब्दीली से अब कोहरे का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को सीजन का पहला घना कोहरा छाया। शहरी सीमा बाहर सुबह 10 बजे तक क्षेत्र को कोहरे के आगोश में रहा। वहीं तापमान के बढऩे और कोहरे की दस्तक से किसानों को फसलों पर पाले के प्रकोप से राहत मिली है।

Category

🗞
News

Recommended