• 2 weeks ago
बीस सालों से मेडिकल से संबंधित समस्याओं के कारणवश परिवार मे हम सभी बहुत परेशान थे। इन परेशानियों के कारण हमने तांत्रिक और पंडितों का सहारा लेना शुरू कर दिया था। इन सारे मानसिक तनाव से साईं बाबा को प्रार्थना करने पर हमे आप जैसे पवित्र और हर समस्या का वैज्ञानिक तरह से समाधान दें ऐसे व्यक्तित्व मिले। टी. वि. के माध्यम से यह मुमकिन हो पाया है। सालों से मुझे नींद नहीं आती थी पर अब आपकी वाणी सुनते सुनते जैसे माँ की लोरी चल रही हो और नींद आ जाती है ऐसा अनुभव होता है।

Recommended