• 2 days ago
इंदौर: एबी रोड स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स के पीछे खाली पड़े मैदान में पीओपी के वेस्ट मटेरियल में अचानक से आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. वहीं धुएं का गुब्बार देख लोगों में हड़कंप मच गया. आग से उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं आग की खबर लगते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम की मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग ने तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया. जिस जगह पर आग लगी थी. वहीं पास में श्वान के कुछ बच्चे भी बैठे थे, जिन्हें लोगों ने समय रहते बचा लिया.  

Category

🗞
News
Transcript
00:30The fire has started.
00:37As soon as we got the news of the fire, we came to know that the whole colony is on fire.
00:55We have come to know that there has been a fire in the P.O.P.
01:00It has been going on for the past 7 months.
01:03We are trying to put out the fire.
01:05There are two fire trucks here.
01:07We have to put in a lot of effort.
01:09We have seen dogs and children getting burnt.
01:11There is a settlement nearby.
01:13There is a cafe nearby which we have tried to save.
01:15It has been controlled by the fire.

Recommended