Arvind Kejriwal दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीति में और दिलचस्प मोड़ आ गया है। बीजेपी ने एक इसका एक वीडियो भी जारी किया जिसमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर को आलीशान महल बताया था तो वहीं इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी जोरदार जवाब देने पर अड़ी है। पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh bhardwaj) और संजय सिंह (Sanjay singh) ने एक प्रेसवार्ता की जिसमें कहा कि मुख्यमंत्री (sheesh mahal) और प्रधानमंत्री आवास (PM Residence) सरकारी पैसे से बने हैं तो आज मीडिया के जरिए लोगों को दोनों भवनों के दर्शन करवा दिए जाएं।
#DelhiElection #Sheeshmahal #Saurabhbhardwaj #PMResidence #Arvindkejriwalhousevideo
#DelhiElection #Sheeshmahal #Saurabhbhardwaj #PMResidence #Arvindkejriwalhousevideo
Category
🗞
News