• last week
Sambhal Bulldozer Action: यूपी के संभल में जबसे शाही जामा मस्जिद (sambhal shahi jama masjif) के सर्वे को लेकर विवाद शुरू हैं तबसे यहां पर खबरों और कार्रवाई का मामला बंद ही नहीं हो रहा है। एक के बाद एक पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पहले भी संभल के कई इलाकों में बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है अब फिर एएसआई की टीम तहसील के गांव सौंधन में स्थित मुगलकालीन किले का निरीक्षण करने पहुंची तो अवैध अतिक्रमण (illegal encroachment) पाया। जहां बुलडोजर चलने वाला है।

#sambhal #bulldozeraction #sambhalillegalencroachment #SaundhanFort #sambhalpolice

Category

🗞
News

Recommended