-राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के नागौर आगार में ८० प्रतिशत से ज्यादा बसों की स्थिति खराब, १० लाख किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने वाली बसों का बमुश्किल हो रहा संचालन, आवश्यकता है करीब दर्जन भर बसों की, लेकिन पिछले साल लंबी प्रतीक्षा के बाद केवल तीन ही मिल पाई थी