सवाईमाधोपुर. शहर सहित जिले में कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। जिलेभर में सोमवार देर रात से रूक-रूक कर मावठ की बारिश का दौर जारी है। ऐसे में गुरुवार को सुबह से शाम तक शीतलहर व गलन से कंपकंपी छूटती रही। वहीं लगातार गिरते पारे ने धूजणी छुड़ा दी है। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आए।
क्षेत्र में बुधवार देर रात से गुरुवार तडक़े तक रूक-रूक कर मावठ की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुली रही। उधर, जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सुबह से कड़ाके की सर्दी का असर रहा। रातभर से बारिश से सर्दी ओर बढ़ गई है। सडक़ मार्ग पर गली-मोहल्लों में वाहन चालकों व राहगीरों को तेज सर्दी के चलते आवाजाही में परेशानी हुई। लोग गर्म कपड़े में लिपटे नजर आए। सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नही हुए।
मावठ से खिले किसानों के चेहरे
जिले में बारिश की बूंदों ने सर्द मौसम में ठिठुरन पैदा कर दी है। रातभर से हो रही मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। जिले के ग्रामीण अंचल में बुधवार रात को हुई बारिश से गेहूं, सरसों, चना जौ एवं अन्य रबी की फसलों में फायदा मिला है।
अलाव का लिया सहारा
सुबह से कड़ाके की ठंड से बचने के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचलों में लोग जगह-जगह अलाव तापते दिखाई दिए। इसके लिए चाय की थडिय़ों पर लोगों की भीड़ रही। सर्दी के मौसम में लोग चाय की चुस्किया लेते नजर आए। मौसम में आए बदलाव से एकाएक दिन व रात का तापमान भी लुढक़ा है। जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
जिले में कहां-कितनी बारिश
रैनगेज स्टेशन बारिश एमएम
मलारना डूंगर 22
गंगापुरसिटी 19
तलावड़ा 18
बामनवास 16
खण्डार 14
सवाईमाधोपुर 13
वजीरपुर 12
बौंली 10
मित्रपुरा 9
चौथकाबरवाड़ा 5
क्षेत्र में बुधवार देर रात से गुरुवार तडक़े तक रूक-रूक कर मावठ की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुली रही। उधर, जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सुबह से कड़ाके की सर्दी का असर रहा। रातभर से बारिश से सर्दी ओर बढ़ गई है। सडक़ मार्ग पर गली-मोहल्लों में वाहन चालकों व राहगीरों को तेज सर्दी के चलते आवाजाही में परेशानी हुई। लोग गर्म कपड़े में लिपटे नजर आए। सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नही हुए।
मावठ से खिले किसानों के चेहरे
जिले में बारिश की बूंदों ने सर्द मौसम में ठिठुरन पैदा कर दी है। रातभर से हो रही मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। जिले के ग्रामीण अंचल में बुधवार रात को हुई बारिश से गेहूं, सरसों, चना जौ एवं अन्य रबी की फसलों में फायदा मिला है।
अलाव का लिया सहारा
सुबह से कड़ाके की ठंड से बचने के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचलों में लोग जगह-जगह अलाव तापते दिखाई दिए। इसके लिए चाय की थडिय़ों पर लोगों की भीड़ रही। सर्दी के मौसम में लोग चाय की चुस्किया लेते नजर आए। मौसम में आए बदलाव से एकाएक दिन व रात का तापमान भी लुढक़ा है। जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
जिले में कहां-कितनी बारिश
रैनगेज स्टेशन बारिश एमएम
मलारना डूंगर 22
गंगापुरसिटी 19
तलावड़ा 18
बामनवास 16
खण्डार 14
सवाईमाधोपुर 13
वजीरपुर 12
बौंली 10
मित्रपुरा 9
चौथकाबरवाड़ा 5
Category
🗞
News