• last month
पन्ना: प्राकृतिक सुंदरता को संजोए पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नीलगाय अपने बच्चे को स्तनपान करा रही है. पर्यटकों ने सफारी के दौरान इस वीडियो को रिकॉर्ड किया. वीडियो में अन्य जीव भी देख रहे हैं, जिसमें हिरण, साभार और बंदर घूमते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो अब काफी वायरल हो रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व अपने शांत वातावरण एवं जैव विविधता के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यही कारण है कि यहां देश-दुनिया से पर्यटक आते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व की गाइड लोकेश कुमार बताया कि "यह पन्ना टाइगर रिजर्व के फाइड लाइन के पास का है. जिसमें नीलगाय शिशु को स्तनपान कराते हुए दिखाई दे रही है."

Category

🗞
News
Transcript
00:00I got one minute please, I also want to take it, one minute please, no the one that we
00:17saw in the morning, these two are the deers and that's an antelope, deers have temporary
00:28antlers which will drop at the end of the week, we have permanent antlers which we call
00:32the horns.
00:58They are eating the fruits, some sort of nut.

Recommended