प्रयागराज, यूपी: तीर्थराज प्रयागराज के महाकुंभ में रोजाना लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं। इस बार 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं के सुगम स्नान के लिए इस बार पक्के घाटों का भी निर्माण किया गया है। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही गंगा-यमुना के स्नान घाटों को भी पक्का किया गया है। प्रयागराज के दारागंज में मौजूद पौराणिक दशाश्मेध घाट को पक्का बनाया गया है। दशाश्वमेध घाट सौ मीटर लंबा और अस्सी मीटर चौड़ा है, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी सुविधा हो रही है। श्रद्धालु गीता ने कहा कि पहले स्नान करने में काफी दिक्कत हुआ करती थी लेकिन इस बार सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #pakkaghat #trivenisangam #gangasnan
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #pakkaghat #trivenisangam #gangasnan
Category
🗞
News