दिल्ली (Delhi) की देवली (Devli)विधानसभा चुनाव में चुनावी माहौल कैसा है, वनइंडिया ने इसका जायजा लिया। इस दौरान वनइंडिया की टीम ने देवली (Devli) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश चौहान (Rajesh Chauhan)से खास बाचतीत की। कांग्रेस प्रत्याशी राजेश चौहान Rajesh Chauhan ने आप' (AAP)और एनडीए (NDA)पर जमकर निशाना साधा। राजेश चौहान (Rajesh Chauhan)का दावा है कि आप (AAP) की टैंकर माफिया नीति और एनडीए की आपसी खींचतान कांग्रेस की जीत को आसान बना रही है।उन्होंने कहा कि देवली के लोग पानी और गंदगी की समस्याओं से त्रस्त हैं। सड़कों पर सीवर के गंदा पानी और अतिक्रमण ने जनता का जीवन नारकीय बना दिया है। इस मौके पर राजेश चौहान ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं ।
#DevliAssemblyElection #RajeshChauhan #NDA ##delhielection2025 #arvindkejriwal #aap #bjp #congress
#DevliAssemblyElection #RajeshChauhan #NDA ##delhielection2025 #arvindkejriwal #aap #bjp #congress
Category
🗞
News