तीन दिन के ब्रेक के बाद आज सर्दी ने अपनी रंगत फिर से दिखा दी। आज सवेरे राजधानी जयपुर में लोगों को गलनभरी सर्दी महसूस हुई। इस कारण आज सुबह घर से निकलने वाले लोग तेज सर्दी के चते धूजते हुए नजर आए। हालांकि राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम साफ रहा व धूप निकली, लेकिन सर्दी के तेवर तीखे होने से लोग परेशान रहे।
Category
🗞
News