• 2 days ago
Mahakumbh Accident: महाकुंभ में 28 जनवरी की रात भगदड़ ने हर किसी को हैरान कर दिया। खबर फैली की 17 लोगों की मौत हो गई है और इस खबर ने इंडस्ट्री के साथ देश को भी हैरान कर दिया। ऐसे में महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंची एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने भगदड़ के पहले के हालात दिखाए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर किए थे और दिखाया था कि वहां किस हद तक भीड़ है। एक्ट्रेस स्मिता टीवी का जाना-माना चेहरा हैं उन्होंने कुसुम, भाग्य विधाता, लुटेरी दुलहन और हिटलर दीदी जैसे सीरियल्स में काम किया हैं। स्मिता 12 जनवरी से प्रयागराज में हैं। वहां वह कल्पवासी की तरह रह रही हैं और हर रोज नई-नई वीडियो शेयर कर रही हैं ऐसे ही उन्होंने अपने वीजियो में महाकुंभ की भीड़ दिखाई थी। उनकी इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। 

Category

🗞
News
Transcript
00:00At 7.15 in the evening, a crowd of devotees has gathered to go to Sangam.
00:16Oh Lord!

Recommended