प्रेमानंद जी महाराज जिन्हें लोग राधारानी के परम भक्त के नाम से जानते हैं. महाराज की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में भी है. उत्तर प्रदेश स्थित वृंदावन में अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में प्रवचन देते हैं. इनके प्रवचन सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यूट्यूब के जरिए लोग सुनते हैं. इनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग वृंदावन आते हैं. इनकी लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा है कि इनके दर्शन करने के लिए लोग रात को 2 बजे से ही रास्ते पर खड़े हो जाते हैं. इस रास्ते से प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ आश्रम तक पहुंचते हैं.
#premanandjimaharaj #premanandmaharajkedarshan #Vrindavan #PremanandMaharaj #Mahakumbh
#premanandjimaharaj #premanandmaharajkedarshan #Vrindavan #PremanandMaharaj #Mahakumbh
Category
🗞
News