• 4 minutes ago
तिजारा. कस्बे के मेगा हाइवे स्थित अङ्क्षहसा सर्किल से होली टीबा व तिराया ( बिजली घर के पास ) की सडक़ चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से अतिक्रमियों में हडक़ंप मच गया। सुबह करीब 10 बजे प्रशासन के अधिकारी करीब 6-7 जेसीबी मशीन लेकर अङ्क्षहसा सर्किल पहुंचे। यहां से होली टीबा तक कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ लोग अपने सामान को स्वंय हटाते दिखी। इधर कुछ दुकानदारों ने नुकसान को लेकर रोष भी जताया। इधर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान होली टीबा पर एक स्वीट कार्नर पर थोड़ा हुआ। दुकान मालिक ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपने वकील के माध्यम से दुकान की जगह पर कोर्ट केश के कागजात दिखाए तथा उक्त दुकान को नहीं तोडऩे के लिए कहा लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी। कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, डीएसपी शिवकुमार, तहसीलदार कृष्ण कुमार, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता विकास कुमार, नगर परिषद आयुक्त मनीषा यादव, थानाधिकारी रामनिवास सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
अङ्क्षहसा सर्किल से तिराया तक बनेगा फोर लेन: पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता ने बताया कि अङ्क्षहसा सर्किल से तिराया बिजली घर तक इस सडक के निर्माण के लिए 2023-24 में करीब 10 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है। जिसकी चौडाई सडक़ सेंटर से दोनों तरफ 40-40 फुट रखी गई है। जिसमें नाला निर्माण एवं सडक़ के बीच में डिवाइडर भी होगा। दोनों तरफ 40 फिट की परिसीमन में आने वालों को नोटिस दिए गए थे। जिसको लेकर मंगलवार को प्रशासन ने सडक़ चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh

Recommended