Weather Update: पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद आज यानी गुरुवार 20 फरवरी को मौसम का मिजाज (Delhi NCR Weather Update) फिर से बदल गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान एक्टिव हो गया है... और 15 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है,.... चक्रवाती तूफान (Cyclone Alert) एक्टिव होने के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास हुआ है। साथ ही, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
#Weatherupdate #cyclonealert #Weatherforecast #Delhincr #raining #Noida #IMD #Coldwave #mausamupdate
#Weatherupdate #cyclonealert #Weatherforecast #Delhincr #raining #Noida #IMD #Coldwave #mausamupdate
Category
🗞
News