• 6 minutes ago
- घरों के बाहर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन, सार्वजनिक शौचालय का अभाव

- हैंडपंप टूटे, स्कूल के पास कचरा डिपो. . मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण
अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से रविवार को जौंसगंज नृसिंहपुरा क्षेत्र में श्री देवनारायण शिक्षण संस्थान परिसर में स्पीक आउट कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की समस्याएं बताने के साथ ही पीड़ा जताई। नगर निगम के वार्ड 41 में जौंसगंज, नृृसिंहपुरा, पटेल नगर व संगम विहार सहित विभिन्न कॉलोनियों के बाशिंदों ने रविवार को क्षेत्रीय समस्याओं काे खुलकर बताया।

Category

🗞
News

Recommended