• 4 hours ago
Maha Kumbh concluded : प्रयागराज (Prayagraj)में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh)का समापन हो गया। कुछ खट्टी कुछ मीठे अनुभवों के साथ महाकुंभ का समापन हुआ। आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Mahakumbh) के 45वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। बताया जा रहा है कि महाकुंभ (Mahakumbh)में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान किया। वहीं महाकुंभ (Mahakumbh)को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए । हालांकि आग लगने की घटना और भगदड़ की वजह से कुछ बाधाएं भी सामने आईं। आपको बता दें कि कुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल के अंतराल पर प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है. प्रयागराज के बाद अगला कुंभ मेला (Kumbh)2027 में महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) में लगने जा रहा है। इसके बाद 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ होगा। इसके अलावा 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ लगेगा.


#MahaKumbhconcluded #Mahakumbh2025 #MahaShivratriSnan #SignificanceofMahaShivratriSnan #AmritSnaninMahakumbh #Kumbh2025MahashivratriSnan #AmritSnan #Kumbhmela

~HT.178~CO.360~ED.108~

Category

🗞
News

Recommended