Neelam Pahalwan on Najafgarh: दिल्ली (Delhi) विधानसभा के पहले सत्र में नजफगढ़ (Najafgarh) का नाम बदलने की मांग उठी। नजफगढ़ (Najafgarh) से विधायक बनीं नीलम पहलवान (Neelam Pahalwan) ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)सरकार से नजफगढ़ (Najafgarh) का नाम बदलकर नाहरगढ़ 'Nahargarh'करने की मांग की । हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब तो नहीं दिया गया लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से ताली बजाकर इसका स्वागत किया गया। नीलम पहलवान (Neelam Pahalwan) ने कहा कि नजफगढ़ (Najafgarh)के साथ बहुत जुल्म हुआ था। अंग्रेजों ने इस क्षेत्र में बहुत अत्याचार किए थे। नीलम पहलवान ने कहा कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं..तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं अपनी विधानसभा सीट के लिए आवाज उठाऊं। उन्होंने कहा कि नाहर सिंह जाटों की शान हैं । उनके नाम पर हम नजफगढ़ (Najafgarh)का नाम करना चाहते हैं। इसीलिए इस मुद्दे को सदन में उठाया। नीलम पहलवान (Neelam Pahalwan) ने कहा कि आाम आदमी पार्टी वो फटा हुआ ढोल है जिसे बजने से मतलब है। 'आप' के लोगों ने दस साल तक ना तो काम किया ना करने दिया।
neelampahalwanonnajafgarh #delhiassemblysession #neelampahalwan #rekhagupta #bjp #aap #atishi #najafgarh #delhi
~HT.318~GR.344~ED.106~CO.360~
neelampahalwanonnajafgarh #delhiassemblysession #neelampahalwan #rekhagupta #bjp #aap #atishi #najafgarh #delhi
~HT.318~GR.344~ED.106~CO.360~
Category
🗞
News