• 2 hours ago
Imam Ul Haq on Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में बाहर हो गई. अब कप्तान मोहम्मद रिजवान सवालों के घेरे में हैं. इसी बीच, पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रिजवान की कप्तानी को लेकर कुछ खुलासे किए साथ ही बताया कि रिजवान काफी ज्यादा धार्मिक हैं और टीम को भी उसी राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. मोहम्मद रिजवान नमाज के लिए होटल के कमरों की व्यवस्था करते हैं. सभी को नमाज के लिए इकट्ठा करता है. नमाज के लिए सफेद चादरें बिछाता है. गैर-मुसलमानों को प्रवेश करने से रोकता है और यहां तक कि नमाज के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाता है?

#MohammadRizwan #ImamUlHaq #PakistanCricket #ImamUlHaqPodcast #ImamonRizwan #RizwanNamaz #Cricket #ChampionsTrophy2025

~PR.340~HT.318~ED.106~GR.124~

Category

🥇
Sports

Recommended