• yesterday

तिजारा / टपूकड़ा ञ्च पत्रिका. कस्बे में शुक्रवार को सुबह बादल छाए रहे। वहीं शनिवार सुबह करीब 6 बजे अचानक बरसात व तेज हवा के साथ करीब 10 मिनट ओलावृष्टि हुई । तेज हवा व ओलावृष्टि होने से खेतों में उगी सरसों की फसल व सब्जियों में नुकसान हुआ तथा तेज हवा से गेंहू की फसल लेट गई । किसानों ने बताया कि सरसों की फसल पकाई की ओर थी ओले गिरने से सरसों के पेड़ में लगी फलियों से सरसों निकल गयी जिससे काफी नुकसान हुआ है । ओलो व तेज हवा से सरसों के पौधों की टहनियां टूट गई। वही सब्जियों में नुकसान की आशंका हैं । ओलावृष्टि नुकसान से किसान ङ्क्षचतित हैं।
शाहबाद. कस्बे में व आस पास के क्षेत्र में सुबह 6 बजे हुई ओलावृष्टि से फसलों में 90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। आसपास के हींगवाहेडा, असलीमपुर, राजधोकी, तिजारा बाइपास, लुहादेरा, बिरामपुर, बन्धडा, ढाकी, कलगांव, माजरी गुर्जर में रबी की फसल सरसों व गेंहू में 90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। जैसा कि किसानों ने बताया कि सुबह 15 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि से सुबह दस बजे तक ओलों की परत दो इंच तक जमी रही, किसानों ने फसलों में नुकसान की भरपाई की मांग की है।

Category

🗞
News

Recommended