मुंबई, महाराष्ट्र: एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड में महाकुंभ स्नान अनिवार्य होने के सवाल पर कहा कि लोगों की अपनी अपनी चाहत होती है। कुछ लोग भीड़ में नहीं जाना चाहते, डुबकी लगाने वाले लोग कोई पंडित हैं क्या ? कुंभ में नहाने गए या क्यों नहीं नहाने गए इसका स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है ? यह कहीं पर लिखा नहीं है कि अगर कुंभ में नहाने नहीं गए तो तुम हिंदू नहीं कहलाओगे। बजट सत्र और केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी पर कहा कि राज्य में अगर केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी होती है तो सरकार को शर्म आनी चाहिए। जिस मंत्री की बेटी के साथ छेड़खानी हुई है वो उसी पार्टी से है, जिस पार्टी की राज्य में सरकार है।
#ncpsp #jitendraawhad #mahakumbh #maharashtranews #maharashtrabudgetsession
#ncpsp #jitendraawhad #mahakumbh #maharashtranews #maharashtrabudgetsession
Category
🗞
News