हिण्डौनसिटी. राजपूत समाज हिण्डौन की ओर से गत शाम महुवा रोड क्यारदा बांध के पास रिसोर्ट्स में होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। देर रात तक चले समारोह में राजपूत समाज के लिए लोगों ने सामाजिक समरसता, एकता और नारी शक्ति के प्रोत्साहन और सम्मान पर जोर दिया।