• 2 days ago
Women's Day 2025: IAS ऑफिसर इरा सिंघल (Ira Singhal) से वनइंडिया ने ख़ास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को महत्वपूर्ण राय दी। उन्होंने कहा कि कोई विवाद होने पर आरोपी के पास अकेले लड़ने ना जाएं,क्योंकि इससे एसिड अटैक जैसी घटनाओं की संभावना रहती है। ऐसे में शांत रहें और सब्र के साथ काम करें और इसके बाद एक्शन लें। अगर कोई छेड़छाड़ या किसी तरह से शोषण कर रहा है तो चिल्ला-चिल्लाकर मदद के लिए पुकारें। 99 परसेंट वो आदमी खुद भाग जाएगा। इरा सिंघल (Ira Singhal) ने कहा कि ऐसे लोगों पर पहली घटना पर ही एक्शन लेने की जरूरत है ताकि वो दोबारा किसी तरह से आपके साथ बदसलूकी ना कर पाए।


#WomensDay2025 #OneIndia #irasinghal #irasinghalinterview #irasinghalias #WomenInLeadership #BreakingBarriers #richaparashar #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship

~HT.178~CO.360~ED.276~GR.125~

Category

🗞
News

Recommended