जूही चावला, हिंदी सिनेमा की सोख व चुलबुली अभिनेत्रियों में से एक है। जिन्होने 80 के दशक में अपने करियर की शुरूआत फिल्म सल्तनत से की थी। जूही के फिल्मों में आने की मुख्य वजह उनका 1984 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीतना भी था। इसके बाद 1988 में आमिर खान के साथ आई फिल्म क़यामत से क़यामत तक की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने आमिर खान के साथ ही साथ जूही चावला को स्टार बना दिया था। इसके बाद तो जूही ने फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। जूही चावला ने फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ भी कई फिल्में की थी। जिनमें आईना,तलाशी और बंदिश नाम की फिल्म शामिल है। बंदिश की शूटिंग के वक्त लहरें ने अभिनेत्री जूही चावला से सेट पर जाकर खास बातचीत की थी। जिसमें जूही ने जैकी श्रॉफ के साथ अपने काम करने के अनुभव और अपने पसंदीदा मेल और फीमेल डांसर्स के नाम का खुलासा भी किया था। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस जूही चावला का ये फ्लैशबैक इंटरव्यू। #juhichawla #jaimehta #jackieshroff #lehrenpodcast
Category
✨
People