Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day )पर देश की ऐसी महिलाओं का विशेष जिक्र होता है जिन्होंने अपने काम और उपलब्धियों से देश का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में आपको मिलवाते हैं बिहार (Bihar) के बेगूसराय(Begusarai) की नीतू कुमारी से। इनकी कहानी प्रेरणादायक है जो ये जो यह दर्शाती है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। वनइंडिया ने नीतू कुमारी(Nitu Kumari) से खास बातचीत की। बेगूसराय (Begusarai) की तिलरथ निवासी नीतू ने अपने उद्यमिता के सफर की शुरुआत एक दूध समिति से की थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान जब उनकी समिति को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने आपदा में अवसर ढूंढने का काम किया। नीतू कुमारी (Nitu Kumari) ने अपने पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए डेयरी उत्पाद (Dairy product)बनाने का काम शुरू किया। आज इनके द्वारा निर्मित दही,पनीर,घी,लस्सी और पेड़ा ना केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी प्रसिद्ध हो गया है। उनका उत्पाद विशेष रूप से मलाईदार दही के लिए जाना जाता है। वंदना एग्रो डेयरी उद्योग की स्थापना के बाद, नीतू (Nitu Kumari)ने 100 से अधिक पशुपालकों को खुद से जोड़कर उन्हें रोजगार दिया है। आज नीतू कुमारी बेगूसराय में प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं और उनकी उपलब्धियां अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
#WomensDay2025 #NituKumariInterviewBegusarai #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship
~HT.97~PR.342~CO.360~ED.110~
#WomensDay2025 #NituKumariInterviewBegusarai #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship
~HT.97~PR.342~CO.360~ED.110~
Category
🗞
News