• yesterday
Moradabad: ये हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का खतरनाक आतंकी है. इसका नाम उल्फत हुसैन (Ulfat Hussain) है इसके पाकिस्तानी (Pakistan Traning) आका इसे अफजाल भी कहते हैं. इसने पीओके में ट्रेनिंग ली है और इसकी प्लानिंग यूपी के मोरादाबाद (UP Moradabad) में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का था. लेकिन अब ये अपने मंसूबे में फेल हो चुका है. क्योंकि यूपी एटीएस (UP ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन के इस आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ अफजाल को मोरादाबाद से धर दबोचा है. अफजाल इतना खतरनाक है कि उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. यूपी एटीएस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार कर लिया है. अब मोरादाबाद पुलिस ने हिजबुल आतंकी पर बड़ा राज खोला है.

#UPMoradabad #HizbulTerroristArrested #UPATS #PakistanConnectiononHuzbulTerrorist #JammuKashmir #HizbulMujahideenTerroristOrganization #UPATSArrestedaHizbulMujahideenMember #UPNews #UPCrimeNews #UPATSNews #AntiTerroristSquad #PakistaniTerrorist #UlfatArrestedfromMoradabad #CMYogi

~HT.178~PR.87~ED.108~

Category

🗞
News

Recommended