• 1 hour ago
महू इब्राहिमपुर. / हिण्डौनसिटी. कस्बे में चैत्र शुक्ल पंचमी पर मंगलवार को वीर हनुमानजी का वार्षिक मेला भरा। जिले के तीसरे बड़े मेला में सुबह से शाम तक खूब भीड़ उमड़ी। डीजे और बैण्ड के साथ निकली शोभायात्रा में सजीव झांकियों को देखने के लिए दोपहर मेंं तेज धूप में घरों की छतें और आम रास्ते भीड़ से अट गए। इस दौरान महू इब्राहिमपुर व महू खास के हनुमानजी मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ रही।

Category

🗞
News

Recommended