Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/27/2025
मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की सियासत फिर गर्मा गई है। दरअसल कांग्रेस विधायक(Congress MLA ) डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह (DR.Rajendra kumar singh)ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया है।सतना (satna)जिले में कांग्रेस (congress)के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अमरपाटन(amarpatan) के विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह (DR.Rajendra kumar singh) ने ये विवादित बयान दिया। यहां उन्होंने साधु-संतों, सन्यासियों और महामंडलेश्वरों की तुलना 'सांड' से कर दी। विधायक (DR.Rajendra kumar singh) ने कहा कि 'साधु-संत, सन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच छोड़ दिया गया है। जिनसे कहा गया है कि जाओ हिंदुत्व की बात करो, बीजेपी (bjp)का प्रचार करो, सनातन की बात करो और ये सांड दूसरों के खेत चर रहे हैं।"बीजेपी(bjp) ने इस बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया है। वहीं साधु-संतों ने भी विधायक डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह (DR.Rajendra kumar singh) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि अपने विवादित बयान के बाद विधायक डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई भी पेश की है।

ruckusovercongressmlastatement #madhyapradesh #breakingnews #politicalnews #congressmlarajendrakumarsingh #controversialstatementonsaints

~CO.360~HT.408~ED.348~

Category

🗞
News

Recommended