Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/11/2025
ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में आने वाला है बड़ा धमाका जब लक्ष्मी और शालू बलविंदर का अपहरण कर उसे डीएनए टेस्ट के लिए अस्पताल लाती हैं। वहीं, ऋषि और आयुष नीलम को लेकर उसी अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को नहीं देख पाते। लक्ष्मी और शालू छिपते हुए बलविंदर को एक कमरे में ले जाती हैं, लेकिन नर्स टेस्ट से मना कर देती है। शालू मलिष्का और बलविंदर की साजिश का जिक्र कर सबको चौंका देती है। क्या वे सच का पर्दाफाश कर पाएंगी?

Category

📺
TV

Recommended