ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। मलिष्का लक्ष्मी और उसके बच्चे को नुकसान पहुँचाने के लिए एक खतरनाक चाल चलती है, वहीं ऋषि अस्पताल पहुँचकर मलिष्का की सच्चाई जानने की कोशिश करता है। अब सवाल है — क्या ऋषि समय रहते लक्ष्मी को बचा पाएगा या मलिष्का की चाल सफल होगी? दर्शकों के लिए आगे का एपिसोड बेहद रोमांचक होने वाला है।
Category
📺
TV