मोहनगढ क्षेत्र में मंगलवार को आखा बीज व परशु राम जयंती मनाई गई। इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। मंगलवार सुबह के समय बच्चों की ओर से घराें के आगे हल जाेतने की परम्परा का निर्वाह करते नजर आए। टंकोर बजाने के साथ ही बच्चों ने हल जोते, वहीं महिलाओं की ओर से घरों में अनाज का खाळा भी बनाया गया। आखाबीज की पूर्व संध्या पर घरों में महिलाओं की ओर से बाजरे का खीच भी बनाया गया। आखा बीज के अवसर पर कई दिनों से सूनी पड़ी कोटडियों में भी चहल पहल देखने को मिली। कोटडियों में रेवणों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से खीच का आनंद लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से समाज सुधार के भी कई निर्णय लिए गए।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00This is a production of the U.S. Department of State.