Pahalgam Attack को 10 दिन बीते, कहां छिपे हैं आतंकी?
Category
🗞
NewsTranscript
00:00पहलगाम अटैक को दस दिन बीते, आखिर कहां छिपे हैं आतंकी।
00:03जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक को दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं है।
00:08जंगलों से लेकर रिहाइशी इलाकों तक सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है और करीब सौ संदिग्धों से पूछताच हो चुकी है, लेकिन जांच एजिंसियां उन दहशत गर्दों को नहीं पकड़ पाई है।
00:17एक माई को NIA के DG भी पहल गाम पहुंचे थे। ऐसे में बड़े सवाल खड़े होते हैं कि क्या ये आतंकवादी घने जंगलों की गुफाओं में छिपे हैं या फिर इन आतंकवादियों की मदद जंगलों में रह रहे ओवर ग्राउंड वर्कर कर रहे हैं।
00:28जांच एजिंसियां दोनों ही सूरत में आतंकवादियों को पकड़ने की जुगत में हैं। जंगलों में जांच का जो दायरा पहले 10 किलोमीटर में था, वो अब बहुत बड़ा कर लिया गया है।